जाम का दंश झेल रहे नेशनल हाईवे पर ट्रको की कतार कम करने के लिए एक घण्टे से अधिक समय तक खुली सीमा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जाम का दंश झेल रहे नेशनल हाईवे पर ट्रको की कतार कम करने के लिए एक घण्टे से अधिक समय तक खुली सीमा



सोनौली: महराजगंज

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर बीते दस दिनों से भारतीय सीमा में लगे 18 किमी मालवाहक वाहनो के जाम की समस्या को देखते हुए अर्द्धरात्रि तक खुला रहा।जिसमे मालवाहक ट्रक रात 11 बजे तक नेपाल में प्रवेश किए। जबकि अभी तक रात 10 बजे तक ही वाहनों का आवागमन होता रहा है।

इसके पहले भी भारतीय सीमा में ट्रको के जाम को लेकर दोनो देशों के अधिकारियों ने बैरियर हटा कर रात्रि 12 बजे तक निर्यात के समान को भेजा था।


वृहस्पतिवार को सोनौली से चंडी थान गांव तक नेपाल जाने के लिए लगे मालवाहक ट्रको के नेपाल जाने में तेजी शुरू हो गयी है। नेपाल भन्सार विभाग ने ट्रको के एंट्री में तेजी किया है। सोनौली बार्डर से 18 किमी लंबे जाम में करीब 2000 ट्रक फंसे हैं।

जाम की समस्या को देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों ने लिया निर्णय



बुधवार दोनो देशों के अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के बाद बुधवार को रात्रि 11 बजे तक निर्यात की गाड़ियों को नेपाल रवाना किया गया। बॉर्डर पर दिल्ली, कोलकाता, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, कानपुर, सहित दर्जनों राज्यो से आकर गड़िया फसी है। जिसके कारण चालक परेशान है।

चेकपोस्ट के निर्माण की वजह से यह समस्या हो रही है। नेपाल के बेलहिया कस्टम परिसर में जगह नहीं होने के कारण गाड़ियां रुक नहीं पा रही हैं। जैसे-जैसे जगह मिल रहा है, गाड़ियां नेपाल जा रही है। नेपाल में आईसीपी निर्माण को लेकर भारतीय सीमा में मालवाहक ट्रकों की करिब 18 किमी लंबी कतार लग गयी। जिसको देखते हुए भारत और नेपाल दोनों देशों के कस्टम अधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श कर ट्रकों के लंबी कतार को कम करने के लिए यह निर्णय लीया गया हैै।

कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि भारतीय सीमा में मालवाहक वाहनो केे जाम की समस्या को देखते हुए दोनो देशों के अधिकारियों के निर्णय के बाद बुधवार रात 11 बजे तक नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक रवाना हुई है। नेपाल पार्किंग में जगह मिलने पर आगे भी समय सीमा बढ़ाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.