सरहद पर एसएसबी जवानो को बाधी गयी राखिया, बहनों ने कराया घर जैसे माहौल का एहसास - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सरहद पर एसएसबी जवानो को बाधी गयी राखिया, बहनों ने कराया घर जैसे माहौल का एहसास


घर से दूर जवानो को दिलाया अपनत्व का अहसास


सोनौली बॉर्डर।

रक्षाबन्धन के पावन पर्व को लेकर एसएसबी और पुलिस के जवानो को गोरखपुर की पूर्व मेयर डा0 सत्या पाण्डेय ने सोनौली सीमा पर पहुच कर राखी बांधा इसके साथ ही उन्होंने जवानो से देश की आन बान और सान की रक्षा का संकल्प लिया।


मंगलवार की दोपहर सोनौली बॉर्डर पहुची गोरखपुर की पूर्व मेयर डा0 सत्या पाण्डेय ने सबसे पहले एसएसबी 22वी सहायक कमांडेंट राकेश कुमार की आरती उतारी और राखी बाध कर देश की सुरक्षा का वचन लिया, इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों से सभी जवानों को राखी बांधी।


इस मौके उन्होंने कहा कि इस आयोजन से आपसी प्रेम का वातावरण बनता है। हम सरहद पर है इसमें जो बहनों ने हमे और हमारे जवानों को राखी बांधी है इससे यह महसूस नही होता कि हम अपने घर नही है, ऐसे कार्यक्रमों से हम जवानों को एक बल मिलता है। सीमा पर जब हम काम करते है और घर का वातावरण मिलता है तो हमारे अंदर सरहद पर ड्यूटी के दौरान अत्यधिक बल आ जाता है। देश के प्रति एक जज्बा लाता है।

पूर्व मेयर ने कहा की देश के कोने कोने से अपने घर से दूर रह कर यह मेरे भाई सीमा की सुरक्षा में लगे है, इन्हें अपनत्व का अहसास दिलाने के लिया मै यहा इनके बीच पहुच सकी हूँ, यह मेरा भाग्य है। बॉर्डर पर जो हमारे सैनिक भाई है वह किसी भी त्यौहार पर घर नही जा पाते तो उन्हें अपने घर बहन की कमी महसूस ना हो इसलिए मैं यहां आकर भाइयों के बीच इस पर्व को मनाती हू। इस दौरान नेपाल सशस्त्र बल के जवानों को भी उन्होंने राखी बांधी। क्यों कि वह भी हमारे भाई है। नेपाल के बीच सदियों पुराना रोटी बेटी का सम्बंध है। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.