रक्षाबंधन पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बहनों माताओ को दिया मुफ्त यात्रा का सौगात
सोनौली डिपो से कई जोड़ी बसों का परिचालन बढ़ाया गया
सोनौली महराजगंज
रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को भाई के यहां जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। रक्षाबंधन पर्व के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। रक्षा बंधन के मौके पर महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा 29 तारिक की दोपहर से लेकर 31 अगस्त तक रहेगी।
सोनौली बस डिपो एआरएम एके चौधरी ने बताया कि पर्व को देखते हुए शासन के निर्देश पर 48 धंटे निशुल्क बस यात्रा शुरू हो गयी है। बहनों को कोई परेशानी नही हो इसके लिए 10 बसे उत्तरप्रदेश और दो बस दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसो का संचालन किया गया है। साथ ही महराजगंज, गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद तक बसो के चक्करों की संख्या बढ़ा दिया गया है। चालको को निर्देश है कि सवारियों को उतार कर तुरन्त चलने होंगे।
Post a Comment