नेपाल में भन्सार ड्यूटी चोरी के लिए लाया गया कपड़ा सीज, जांच में जुटी एजेंसियां - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल में भन्सार ड्यूटी चोरी के लिए लाया गया कपड़ा सीज, जांच में जुटी एजेंसियां


बेलाहिया रुपन्देही नेपाल।
सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे नेपाल भैरहवा भन्सार कार्यालय शाखा बेलाहिया में ट्रको की जांच के दौरान नेपाल भन्सार के अधिकारियों ने दवा मटेरियल के गाड़ी में कपड़ा बरामद कर उसे सीज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। बताया गया है कि ट्रक चालक चोरी छिपे उक्त कपड़ा छुपा कर लाया था।

जानकारी के अनुसार भैरहवा भन्सार विभाग ने गाड़ी संख्या DLIGC-4446  पर बिल अनुसार मेडिकल रॉ मैटेरियल को पास करने के लिए गाड़ी की जांच करने पहुचे। जिसमे दवा रा मेटेरियल के अलावा कपड़ा बरामद किया। जिसे भन्सार के अधिकारियों ने गाड़ी से खाली करा दिया।

दूसरे दिन सुबह जब भन्सार के उच्चाधिकारियों ने गोदाम में पकड़े गए सामानों की जांच करने पहुचे तो कपड़ा गायब मिला। इस सूचना के बाद पूरे भन्सार में हड़कंप मच गया, वहीं कपड़े की तलाश में भंसार के चप्पे चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया गया, तलाशी के दौरान उक्त चोरी का कपड़ा भन्सार के अंदर ही खड़ी ट्रक संख्या UP84 T 5347 में भन्सार कर्मियों ने दोबारा बरामद कर लिया। जिसके बाद दोनो ट्रक को सीज करते हुवे रक्सौल बिहार निवासी दो एजेंट को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।

भैरहवा भन्सार कार्यालय चीफ मनीराम पौडेल का कहना है कि एक भारतीय ट्रक जो भारत से मेडिकल रा मटेरियल लेकर के आई थी जांच के दौरान अवैध कपड़ा बरामद किया गया है। जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.