भारतीय सीमाई क्षेत्र के सोनौली सीमा पर लगा 15 किमी मालवाहक ट्रको का जाम
सोनौली/नौतनवा-महराजगंज
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर नेपाल भंसार में समय से भारतीय ट्रको की एंट्री नही मिलने के कारण सीमा पर करीब 15 किलोमीटर सोनौली शून्य से मुडिला गाँव तक जाम लग गया है। बताया जा रहा है की नेपाल कस्टम पार्किंग में आईसीपी क्षेत्र में पार्किंग निर्माण शुरू है। जिससे सोनौली सीमा पर 15 किमी एक लेन पूरी तरह से जाम हो गयी है। जाम के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। नौतनवां कुनसेरवा में नौतनवां जाने वाली सड़क पर भी ट्रक चालकों ने जाम लगाना शुरू कर दिया है। नौतनवां कस्बे में सोनौली से सैकड़ों स्कूली बच्चे पढ़ने भी जाते है। जाम के कारण कभी कभी बच्चों को देर हो जा रही है। और पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
भारत- नेपाल का सोनौली बॉर्डर दो साल बाद एक बार फिर से गुलजार हो गया है। सोनौली बॉर्डर से लेकर नौतनवा के टोल प्लाजा के पीछे मुडिला गांव
तक करीब 15 किलोमीटर तक एक लेन पूरी तरह से बंद है। इस तरह का जाम पिछले दो साल बाद देखने को मिल रहा है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल ने अपने देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नेपाल कस्टम ने LC (लेटर ऑफ क्रेडिट) को पूरी तरह से हटा दिया है।
एलसी हटाए जाने से व्यापारियों में काफी उत्साह है। छोटे व्यापारी भी काफी प्रसन्न है, और बड़ी संख्या में भारत सहित विभिन्न देशों से माल सामान आयात कर रहे हैं। नेपाल दशहरा दीपावली भाई टीका और छठ पर्व की तैयारियों के बीच छोटे व्यापारी भी भारत से माल लेना शुरू कर दिए है। जिसका परिणाम है कि इधर दो दिनों में बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रक सोनौली बॉर्डर पहुंचकर एक बार फिर से बॉर्डर को गुलजार कर दिया है। साथ ही भारत सरकार के सहयोग से नेपाल भन्सार में बनने वाले आईसीपी निर्माण के अंतर्गत पीछे की पार्किंग का भी निर्माण शुरू हो गया है। जिससे नेपाल भन्सार में ट्रको को एंट्री नही मिल पा रही है।
कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से नेपाल भन्सार पार्किंग में निर्माण कार्य चल रहा है। प्रतिदिन के हिसाब से जितनी भारतीय ट्रक नेपाल जाती थी। उतनी प्रवेश नही कर पा रही है। जिसके कारण जाम लगा है। भन्सार के अधिकारियों से वार्ता चल रही है।
Post a Comment