शयामदेउरवा पुलिस ने ठगी व चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

शयामदेउरवा पुलिस ने ठगी व चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार


क्राइम रिपोर्टर वसीम खान  की रिपोर्ट   

 महराजगंज पुलिस अधीक्षक डा०कौस्तुभ के निर्देश में श्यामदेउरवा पुलिस ने ठगी व चोरी करने वाला आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। श्यामदेउरवा पुलिस ने अनुसार आरोपित युवक थाना क्षेत्र के ही हरपुर चौराहे पर स्तिथ एक चाय एवं बेकरी के दुकान से पैसे चुराया था। आरोपित युवक को जनता द्वारा चोरी करते समय पकड़ लिया गया।

इस मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी कन्हैया यादव की तहरीर पर बब्लू शाह निवासी अहवर मझरिया बैजनाथपुर थाना बेतिया, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार के खिलाफ भादवि 380, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। वही पूछताछ के अनुसार उसने 19 जुलाई को कोटवा के पास एक महिला से ठगी कर सोना दिलाने के नाम पर  बीस हजार रुपये धोखे से ठगी कर लेना स्वीकार कर लेना बताया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना में पूर्व में ही कुड़वा उर्फ मुड़कटिया निवासिनी गुलाबी देवी की तहरीर पर 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार आरोपित युवक के पास से कुल 4300 रुपये नगद बरामद किए गए है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित राय, हरिश्चंद्र दुबे, कांस्टेबल नीरज भारती व कॉन्स्टेबल शिवचरण गौण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.