सर्प दंश से हुई मेडिकल छात्रा की मौत, परिजनों में मातम
भैया फरेंदा से डाक्टर सनाउल्लाह खां की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद स्थित फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उदितपुर के टोला नियामतपुर निवासिनी शाहनाज पुत्री रिजवान की 22 वर्षीय बेटी को रविवार को सायं लगभग दिन में जहरीले सर्प ने काट लिया परिजन आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लाए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने जिला हास्पिटल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान बालिका की मौत गई।
परिजनों के अनुसार शाहनाज पुत्री रिजवान केएमसी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। शाहनाज एक होनहार छात्रा थी। बी फार्मा की पढ़ाई में अंतिम वर्ष में थी। गांव में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment