पुलिस ने गुमशुदा युवती को किया सकुशल बरामद परिजनो को किया सुपुर्द
बरगदवा थाना के अमहवआ का मामला
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के बरगदवा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 20.08.2023 को गुमशुदा मारूफा खातुन पुत्री अब्दुल कादिल उम्र 19 वर्ष ग्राम अमहवा थाना बरगदवा जनपद महराजगंज को सकुशल बरामद किया गया जो दिनांक 04.08.23 को बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गयी थी।
जिसके सम्बनध में थाना स्थानिय पर गुमशुदगी दिनांक 16.08.2023 को लिखा गया था। मारूफा खातुन उपरोक्त को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। बरामदगी करने वाले टीम में उ०नि० जयहिन्द भारती, म०का० निकिता सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment