नेपाली नागरिकता की लालसा में भारतीय युवक पहुचा पुलिस कस्टडी में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाली नागरिकता की लालसा में भारतीय युवक पहुचा पुलिस कस्टडी में


नवलपरासी/रुपन्देही नेपाल डेक्स।

भारत नेपाल सीमा से सटे नवलपरासी (बर्दघाट सुस्ता पश्चिम) में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को नेपाल की नागरिकता सत्यापन के दौरान गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

बताया गया है कि युवक भारतीय सीमावर्ती जिला महराजगंज का निवासी है और नेपाल में अपने ननिहाल में रह रहा था। बुधवार की दोपहर एक प्रेस वार्ता कर जिला पुलिस कार्यालय नवलपरासी (बर्दघाट सुस्ता पश्चिम) के पुलिस उपाधीक्षक भोजराज पांडे ने बताया कि राहुल उम्र 19 वर्ष निवासी मध्वलिया महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया है। उक्त युवक प्रतापपुर ग्रामीण नगर पालिका-9 अठलैया में अपने मामा के घर में रह रहा था। जो वार्ड से जन्म प्रमाण पत्र की सिफारिश लेने के बाद नागरिकता के लिए पुलिस सत्यापन के लिए आया था। पूछताछ के बाद युवक का भारतीय नागरिक होने की पुष्टि की गई, जिसके बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जांच पड़ताल में खुलासा हुआ कि, राहुल पिता के रूप में प्रतापपुर-6 कटहवा निवासी गौरी शंकर कुर्मी की नागरिकता लेने जा रहा था। युवक वार्ड नंबर 6 कार्यालय द्वारा बनाए गए जन्म प्रमाण पत्र, नागरिकता की सिफारिश और क्षेत्र प्रशासन कार्यालय से भेजे गए ऑन-साइट नागरिकता सर्गेमिन मुचुल्का के पत्र पर नियंत्रण कर लिया है।

वही युवक पर मुकदमा दर्ज कर पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है और नागरिकता से संबंधित अपराध शाखा में जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.