एसएसबी जवानों के सूनी कलाइयों पर ब्लॉसम्स प्लेवे द स्कूल सोनौली के बच्चों ने बांधी राखी, दूर की घर की कमी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एसएसबी जवानों के सूनी कलाइयों पर ब्लॉसम्स प्लेवे द स्कूल सोनौली के बच्चों ने बांधी राखी, दूर की घर की कमी


प्रतिनिधि: शिवम पांडेय।
सोनौली महराजगंज।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के साथ सोनौली स्थित ब्लॉसम प्लेवे एंड द स्कूल की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने सोनौली नगर स्थित एसएसबी कैंप पर पहुंचकर जवानों की सूनी कलाइयों पर राखी बांधकर उनको आनंदित कर दिया, राखी बंधवाकर जवान भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि, घर से दूर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हमारी सूनी कलाइयां अपनी बहनों को याद करके उदास थीं, लेकिन इन नन्हे मुन्ने बच्चियों और अध्यापिका बहनों ने हमारी कलाइयों में राखी बांधकर हमें यह एहसास दिला दिया कि, पूरा भारत देश हमारा घर है हम चाहे कहीं भी रहे देश की बहने हमें कभी अपनी बहनों से दूर होने का एहसास नहीं होने देंगी।


बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुवे एसएसबी के जवान राजीव कुमार ने कहा कि, बॉर्डर की सुरक्षा हम सभी के जिम्मे है, हम और आप दोनों ही देश की आर्मी है, इस लिए सर्वप्रथम राष्ट्र रक्षा है, आप सब पढ़ लिख कर आगे बढ़े, और नए भारत का इतिहास लिखे।

बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुवे एसएसबी जवानों ने कहा कि, सेना में जाने वाले लोगो को प्रोत्साहित करने व उनका मार्गदर्शन करने की हर सम्भव प्रयास हमारे द्वारा किया जाता है, आगे बच्चो को सम्बोधित करए हुवे एसएसबी जवान ने कहा कि, राष्ट्र भावना हमारा मुख्य उद्देश्य है, सेवा सुरक्षा एवं बंधुत्व

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सन्नी कुमार गुप्ता व शिक्षिकाओं में अंकित अग्रहरी, माही शाह, ममता विश्वकर्मा, मनीषा निषाद, स्वेता धवल, रितु मद्धेशिया, रंजनी गौड़, अंजली साहनी ने रक्षाबंधन पर्व की तैयारियों व एसएसबी के साथ पर्व मनाना एक गर्व की बात है।

कार्यक्रम के पश्चात एस एस बी के जवानों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन हेतु जलपान एवं उपहार स्वरूप भेंट भी दिया गया जिससे छात्राएं और अध्यापिकाएं खुशी से भर उठे।

एसएसबी एसआई राजीव कुमार, एएसआई राजपती दास, तपन घोष, रविन्द्र नाथ, अजय जलेखोटे आदि की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.