सोनौली: ई रिक्सा चालको पर नही हुई कार्यवाही सीओ को सौपा ज्ञापन
सोनौली महराजगंज
सोनौली कस्बे के नो मेंस लेंड से सवारी भरने और मना करने पर मारपीट करने को लेकर टेम्पू चालको द्वारा सोनौली पुलिस से लिखित शिकायत के बाद कार्यवाही नही करने को लेकर इसकी लिखित शिकायत क्षेत्राधिकारी नौतनवां और एसडीएम नौतनवां से किया है।
टेम्पू चालक कल्याण समिति सोनौली के अध्यक्ष अब्दुल मोतिब ने बताया कि पिछले हफ्ते कुछ ई रिक्सा चालक जबरिया नौतनवां से सोनौली सवारी ढो रहे है। मना करने पर ई रिक्सा चालको में दो युवक गाली गलौज के बाद मारपीट पर आमादा हो गए थे, अध्यक्ष ने कहा इन मनबढ़ ई रिक्शा चालकों द्वारा कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।
जिसके लिए सोनौली कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत किया गया। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। इससे उनका मनोबल और बढ़ गया है। अब उक्त ई रिक्सा चालक सोनौली पुलिस चौकी से लेकर रामजानकी मंदिर तक सड़क पर रिक्सा लगाकर नौतनवां के लिए सवारी बैठा रहे। उन्होंने कार्यवाही की मांग किया है।
Post a Comment