नेपाल का हेरोइन तस्कर सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नेपाल का हेरोइन तस्कर सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के पगडंडियो पर एसएसबी और सोनौली पुलिस की सयुक्त गस्त के दौरान एक युवक के पास मादक प्रदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।

बुधवार की सुबह करीब दस बजे चौकी प्रभारी खनुवा गंगाराम और 66वी वाहिनी सहायक कमांडेंट परमात्मा सिंह सयुक्त रूप से सरहद के पगडंडियों पर गस्त कर रहे थे। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथवलिया उर्फ बरगदही के निकट एक युवक सदिग्ध रूप से दिखा जिसकी जांच के दौरान उसके पास 20 ग्राम हेरोइन बरामद किया। जिसका अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 20 लाख रुपये की बताई जा रही है।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम रामदिश उर्फ राहुल यादव निवासी म्युडियाहवा भैरहवा नेपाल बताया।

कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.