सोनौली बॉर्डर: शीतल पेयजल के लिए अनूठा पहल, बना नगर में चर्चा का विषय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली बॉर्डर: शीतल पेयजल के लिए अनूठा पहल, बना नगर में चर्चा का विषय


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में शीतल पेयजल को लेकर आ रही समस्याओं को देखते हुवे सोनौली कस्बे के एक समाजसेवी ने पर्यटको के लिए वाटर कूलर मशीन पर्यटको को ध्यान मे रखते हुए लगाया। जिस का उद्घाटन थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने किया।

समाजसेवी सरदार कवलजीत सिंह ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के कारण सोनौली के रास्तों नेपाल से आने व जाने वाले हजारों पर्यटको एवं राहगीरों को ध्यान मे रखते हुए उन्होंने लोगो के लिए शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर मशीन लगवाया है जिस से वह फ्री ठंडा पानी ले सकते है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष सुबास जायसवाल ने कहा कि, भीषण गर्मी के मौषम में गरीब एवं असहाय लोगो को शीतल जल के लिए बोतल खरीद पाना बेहद कठिन है, ऐसे में एक व्यापारी के द्वारा वाटर कूलर मशीन लगा कर सराहनीय एवं गौरव का काम किया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.