प्रतियोगिताएँ कौशल विकास में निखार लाने का सशक्त माध्यम है टॉक
(ग्रीष्मकालीन स्काउट गाइड अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर में मेंहदी ब्यूटीशियन और डांस प्रतियोगिता आयोजित)
उदयपुर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में आज ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर हैप्पी होम स्कूल प्रतापनगर में मेहंदी ब्यूटीशियन और डांस प्रतियोतिजों का डॉ. सुषमा अरोडा निर्देशक हैप्पी होम संस्थान एवं राकेश टांक सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट के आतिथ्य में आयोजन किया गया।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं प्रधान संचालक अभिरूचि शिविर सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर मैं तीन प्रकार की प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मेहंदी में विभिन्न प्रकार की मेंहदी मांडणा संभागी छात्राओं और महिलाओं ने किया मेहंदी में भरवां अरेबियन, बॉम्बे तथा ब्राइडल और फ्री स्टाईल मेहदी की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसी प्रकार डांस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर ग्रुप के डांस की प्रतियागिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल, युगल, गुप्साल्सा, हिपअहो महिला संगीत, राजस्थानी फिल्मी गीत और गानों पर प्रतियागी खूब थिरके। वही ब्यूटीशियन प्रतियोगिता की थीम राजस्थानी और ब्राइडल मेकअप रखा गया जिसमें प्रतिभागियों ने ड्रेसअप के साथ साथ ब्राइडल नैकअप कर कैटवाक के साथ ब्यूटी बेटी के रूप में अपना टेलेंट दिखाया। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ सुषमा अरोडा और राकेश टांक ने अदा की प्रतियागिताओं के दौरान संभागियों से प्रतिभागियों | की हौसला अफजाई के लिए खूब तालिया बजा बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर मंच से मुख्य अतिथि पद से शिविर में भाग ले रहे संभागियों और प्रतिभागियों को डॉ सुषमा अरोडा ने कहा कि स्काउट गाइड का नाम सुनते ही जहन में एक सेवा की तस्वीर सामने आने लगती है और अपने बाल्यकाल में की गई स्काउटिंग गाइडिंग के के वो लम्हे याद आने लगते हैं जिन्हें उन्होंने अपनी बाल्यकाल में भरपूर जिया है। उन्होनें सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए सभी के विजय होने की कामना की। विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक पद से संबोधित करते हुए राकेश टांक ने कहा कि जीवन की हर प्रतियोगिता अपने आप के कौशल के विकास में निखार लाने का सशक्त माध्यम होता है यदि जीवन में प्रतियोगिता नहीं तो न हार कर पता चलता है और न ही जीत का जीवन में कोई उत्साह ही नहीं रह जाता है कुछ कर गुजरने लिए हमें प्रतियोगिताओं का सामना करना अपने हौसलों को नई पहचान देने तथा कामयाबी के शिखर पर पहुंचने में मददगार साबित होता है। यह मंच हमेश गुरू ही प्रदान कर सकते है जो कि प्रशिक्षकों और आयोजक मण्डल द्वारा आपको भरपूर प्रदान किया जा रहा है।
शिविर संचालक किशनलाल सालवी ने बताया कि प्रतिभागी विजेताओं को शिविर के समापन समारोह के अवसर पर पुरुस्कृत किया जायेगा। मेंहदी की मधुबाला वीरवाल डांस की शोभना भटनागर और ब्यूटीशियन विषय की प्रशिक्षिका ने सभी संभागियों के साथ उपस्थिति रहकर उन्हे तैयार करने में भरपूर सहयोग किया आयोजन व्यवस्थाओं में कंचन रंगवानी डेजी निशा नेशी, प्रेमशंकर सालवी, विशाल गुप्ता ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। अंत में अतिथियों का आभार किशनलाल सालवी ने किया।
Post a Comment