उधोग एसोसिएशन का व्यवसायियों से अनुरोध, चोरी एवं तस्करी के समान नही खरीदे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उधोग एसोसिएशन का व्यवसायियों से अनुरोध, चोरी एवं तस्करी के समान नही खरीदे



प्रतिनिधि: रामगोपाल गोयनका।
सिद्धार्थ नगर रूपनदेही।

सिद्धार्थ इंडस्ट्री एण्ड कॉमर्स एसोसिएशन, रूपन्देही
की एक बैठक वृहस्पतिवार की शाम उद्योग भवन में सम्पन्न हुई जिसमें एसोसिएशन ने व्यवसायियों से चोरी एवं तस्करी की सामग्री नही खरीदने एवं बेचने का अनुरोध किया है।

एसोसिएशन ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन से इस संबंध में सतर्क रहने का अनुरोध किया है, पदाधिकारीयो ने कहा आए दिन चोरी और तस्करी की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। भैरहवा में एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक एवं परिचर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष ठाकुर कुमार श्रेष्ठ ने आम लोगों से स्थानीय बाजार में उपलब्ध सामान खरीदने को कहा।

उन्होंने कहा, 'हम इस तथ्य का स्वागत करते हैं कि भन्सार विभाग ने विशेष रूप से भैरहवा सीमा शुल्क से 100 रुपये से अधिक मूल्य के सामान के आयात के लिए एक संक्षिप्त घोषणा पत्र भरकर आवश्यक कर का भुगतान करने की पुरानी नीति लागू की है। उन्होंने स्थानीय बाजार में खरीदारी करते समय बिल चेक लेना अनिवार्य करने का अनुरोध किया।

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के केंद्रीय सदस्य और फेडरेशन की उद्योग समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि, सीमा से शुरू की गई सख्ती के परिणाम आने में कुछ समय लगेगा, इसलिए धैर्य की आवश्यकता है। रूपनदेही जिले में बंद हुए दुकान अब जल्द खुलने शुरू हो जाएंगे।
बैठक का संचालन महासचिव कृष्ण प्रसाद घिमिरे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.