पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी कर नेपाल जा रहे कपड़े की बड़ी खेप बरामद की - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी कर नेपाल जा रहे कपड़े की बड़ी खेप बरामद की



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर अवैध तस्करी के रोकथाम अभियान के रूप में चलाये जा रहे कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने तस्करी के द्वारा नेपाल भेजी जा रही भारी मात्रा में भारतीय कपड़ा बरामद किया है।

वही थाना कोतवाली पुलिस ने मु.अ. स. निल/2022 धारा 111 कस्टम एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुवे अग्रिम कार्यवाही हेतु बरामद माल को कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया।

🚥बरामदी करने वाली टीम

उप निरीक्षक मनीषा सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली, हेडकांस्टेबल उपेंद्र कुमार शाह, कांस्टेबल अमित कुमार यादव एवं एसएसबी 22 वी बटालियन नगर सोनौली एसआई लखीराम, ए एसआई डी के एच इचुबा सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार की संयुक्त टीम रही।

🚥 तस्करी में बरामद समान इस प्रकार

1 बंडल में 60 पीस सूट, लूज 33 पीस, दूसरे साड़ी 230 पीस, सलवार सूट 60 पीस, लूज 36 पीस, चौथे बंडल में सलवार सूट 60 पीस, लूज 35 पीस, पांचवे में ऊनी पैक सलवार सूट 66 पीस, थान कपड़ा लाल रंग 32 मीटर, 2 थान कपड़ा 20 मीटर, 2 थान सफेद कपड़ा 28 मीटर एवं 24 मीटर, हरे रंग का 2 थान कपड़ा ब्लाउज, नौ मीटर एवं 14 मीटर, छठे बंडल में सलवार सूट 12 पैकेट, 60 पीस, लूज 35 पीस, सातवे में सलवार सूट 12 पैकेट 60 पीस, लूज 35 पीस, आठवें बंडल में सलवार सूट 60 पीस, लूज 33 पीस के साथ 4 साइकिल बरामद कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.