माँ बनैलिया मन्दिर में भोजपुरी भक्ति गीत रूपवा नौ गो धईलू गाने का शूटिंग देखने पहुचे लोग
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर में स्थित महाभारत काल के मंदिर में सुमार माता समय माँ बनैलिया मन्दिर के प्रांगण में भोजपुरी भक्ति गीत रूपवा नौ गो धईलू गाने का शूटिंग शुरू होते ही लोग शूटिंग देखने उमड़ पड़े। रूपवा नौ गो धईलू गाने में मुख्य कलाकार प्रमोद चंचल एवं निधि पर फिल्माया गया जबकि कोरियोग्राफर की भूमिका में नजर आए स्वाथम फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर उमाकान्त मद्धेशिया।
देवा फ़िल्म इंटरटेनमेंट वैनर तले निर्मित भोजपुरी भक्ति गीत रूपवा नौ गो धईलू गाने का शूटिंग माता बनैलिया मंदिर से शुरुआत हुई, वही इसी क्रम में आज खनुवा गाँव के पास बरगदही गाँव मे देवा फ़िल्म इंटरटेनमेंट वैनर तले दूसरे दिन दो लोक गीत का शूटिंग चल रहा है। जिसमे एक लोक गीत "सोनपापड़ी" है जबकि दूसरा गाना होली का है।
माँ बनैलिया मन्दिर में इसी टीम द्वारा एक 12 वर्ष के बच्चे के द्वारा गाया गया माता से अरदास पर भक्ति गीत का शूटिंग भी किया गया है।
भोजपुरी सिनेमा जगत के क्षेत्र में नौतनवा के स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, यह बातें मा बनैलिया माता मंदिर में चल रहे भोजपुरी भक्ति गीत (रूपवा नौ गो धईलू) के शूटिंग के समय भोजपुरी सिनेमा के नौतनवा स्टार एवं देवा फ़िल्म इंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर अनिल देवा ने कही।
शूटिंग के दौरान गायक सुनील सलोना, म्यूजिक डायरेक्टर मनोज भास्कर, मेकअप मैन सोनू तिलक धारी, कैमरा मैन शाहिल खान, उप्र उद्योग व्यापार मंडल महराजगंज युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, मनोज टिबड़ेवाल, दुर्गा जायसवाल आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment