सोनौली बॉर्डर से चाइनीज रामफल व पिकअप सहित चार तस्कर गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर स्पेशल रिपोर्ट।
एक बार फिर सुर्खियों में है नगर पंचायत सोनौली का बिस्मिल नगर वार्ड नम्बर 13 (जुगौली) जहा से थाना कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान एक पिकअप से भारी मात्रा में रामफल बरामद करते हुवे मौके से 4 तस्करो को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।
प्राप्त खबर के मुताबिक आज शुक्रवार की दोपहर सोनौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि, भारत नेपाल बॉर्डर के बिस्मिल नगर वार्ड नम्बर 13 (जुगौली) में अवैध गोदाम से एक पिकप पर कुछ तस्करी का सामान लोड हो रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुची सोनौली पुलिस ने पिकप को पकड़ लिया और जांच किया तो उसमें 140 कैरेट चाइनीज रामफल बरामद किया। मौके से पिकप चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल अंकित सिंह ने बताया कि नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बिस्मिल नगर वार्ड नम्बर 13 (जुगौली) से 04 नफर अभियुक्तगण परवेज आलम और कमरे आलम निवासी ग्राम धमौली पचपेड़वा बलरामपुर जबकि जमील और कल्लू निवासी बिस्मिल नगर वार्ड नम्बर 13 (जुगौली) सोनौली के कब्जे से पिकप संख्या UP47 T 7333मे से 140 कैरेट चाईनीज रामफल जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य लाखो रुपये में बताया जा रहा है। वही बरामद सामान को अन्तर्गत धारा 111 कस्टम एक्ट मे चालान किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण व बरामद चाईनीज रामफल को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवा सौप दिया गया है।
Post a Comment