ब्लोसम प्लेवे एंड द स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस और न्यू ईयर फंक्शन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
स्थानीय नगर सोनौली स्थित ब्लोसम प्लेवे एंड द स्कूल में आज 25 दिसम्बर को क्रिसमस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। आज ही के दिन ईश्वर के पुत्र प्रभु यीशू का जन्म हुआ था। बच्चों ने बहुत ही मनमोहक नृत्य और नाटक के माध्यम से कार्यक्रम के शुरू से अंत तक शमां बाँधे रखा। तेरी मिट्टी सांग पर इशप्रीत और बच्चों के शिक्षा के प्रति माँ बाप का कर्तव्य नाटक में रेहान, खुशबू, आसिफा, नमन ने लोगों की आंखें नम कर दीं।
इस अवसर पर प्रबंधक सन्नी गुप्ता ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म ईश्वर का संदेश लोगों तक पहुंचाने और समाज में हर व्यक्ति में ईश्वर की छवि है ये बताने के लिए हुए था उन्होंने यह भी कहा कि समय समय पर प्रोग्राम से बच्चों का झिझक दूर होता है और बच्चों के व्यक्तित्व का सही तरीके से विकास होता है इसलिए यह विद्यालय बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी रहेगा। इस अवसर पर स्कूल की शिछिकाएँ मिस अंकिता अग्रहरी, मिस स्वप्निल साहू, मिस माही,मिस मनीषा, मिस ममता सहित सभी बच्चे और स्कूल के अन्य सभी स्टाफ़ उपस्थित रहें।
Post a Comment