Sonauli city: तेज तर्रार थाना प्रभारी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद नगर में तत्काल पार्किंग स्थल बनाने का किया निर्णय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli city: तेज तर्रार थाना प्रभारी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद नगर में तत्काल पार्किंग स्थल बनाने का किया निर्णय

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, व्यापारियों के नाराजगी बाद जानिए कहां बनेगा पार्किंग

अतिक्रमण हटाओ अभियान के समय


प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम
सोनौली महराजगंज।

आज सुबह पुलिस टीम ने नगर में गश्त लगा कर लोगो से सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का आवाह्न किया, दोपहर बाद प्रशासन ने सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना शुरू किया, इस दौरान सड़क पर खड़े बाइक को प्रशासन अपने साथ लाई ट्राली में उठा कर कोतवाली ले गई।जिसके बाद कस्बे के नेशनल हाइवे 24 पर हड़कंप मच गया।

मंगल बाजार में पार्किंग भूमि पर निरीक्षण करते


बताते चले कि जाम की दंश झेल रहे नगर का सबसे व्यस्त मार्ग जो कि, भारत नेपाल आवागमन का मुख्य मार्ग भी है, इस मार्ग पर ठेला कारोबारी सड़क के दोनों लेन के किनारों पर कब्जा जमाए हुवे थे, वही बची सड़क पर बाइक व कार खड़ा कर ग्राहक अपने जरूरी खरीदारी करते थे, इस कारण अंतरराष्ट्रीय राज मार्ग पूरी तरह जाम का शिकार हो गया था, वही नालियों के पटरी पर दुकानदारों द्वारा सामान व बोर्ड रख कर अतिक्रमण किया गया था। जिससे लोगो को पैदल आने जाने में सड़क से होकर निकलना पड़ता था।

सड़क से बाइक उठाते


इन्ही समस्याओं को लेकर सोनौली पुलिस प्रशासन ने थाना प्रभारी महेन्द्र यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, इस अभियान में सड़क पर खड़ी दर्जनों बाइक को उठाया गया।

 थाना प्रभारी से वार्ता करते चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान



जानकारी देते चले कि नगर पंचायत सोनौली में पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोगो को सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर के खरीदारी करनी पड़ती है, अतिक्रमण के पश्चात व्यापारियों में भारी रोष नजर आया, व्यापारियों के साथ उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष बबलू सिंह एवं नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान ने अपनी नाराजगी थाना प्रभारी से जाहिर की, जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी ने नगर पंचायत ईओ को तलब किया, जिसके बाद व्यापारियों के साथ मिल कर नगर में तत्काल पार्किंग हेतु भूमि तलाश शुरू हुई।

पार्किंग हेतु कस्बे के बाजार से सटे व करीब में पार्किंग बनाने पर विचार किया गया जिसके बाद व्यापारियों व थाना प्रभारी के साथ ईओ ने नगर में तीन स्थानों पर पार्किंग हेतु भूमि चिन्हित किया।



थाना प्रभारी, व्यापारियों और चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान के प्रयास से ईओ ने नगर के मंगल बाजार, निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय एवं रामजानकी मंदिर प्रांगण पर चर्चा हुई। वही पार्किंग की भूमि के लिए नीलामी की भी बात हुई।

इस मौके पर तेज तर्रार थाना प्रभारी ने ईओ से कहा कि, पार्किंग स्थल का आवंटन तत्काल किया जाए, जिससे व्यापार प्रभावित ना हो।

इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, रवि वर्मा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं व्यापारी नेता संजीव जायसवाल, प्रताप कान्दू, धर्मेन्द्र जायसवाल सहित भारी संख्या में व्यापारियों के साथ पुलिस टीम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.