अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी के नौतनवा व सोनौली पहुचने से मचा हड़कंप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी के नौतनवा व सोनौली पहुचने से मचा हड़कंप



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सभी मदरसों पर औचक निरीक्षण करने पहुचे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी ने मदरसों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर बनाया सूची। कहा जल्द ही सम्बन्धित विभाग को आदेशित किया जाएगा।

बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली पहुचे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी ने नगर के सभी मदरसों पर पहुच वहां मूलभूत आवश्यकताओं की जांच पड़ताल किया, इस दौरान कुछेक मदरसों में मिली समस्याओं को लेकर अस्वस्थ किया कि, जल्द से जल्द जिम्मेदार विभाग को समस्याओं के निस्तारण के लिए अग्रेषित किया जाएगा।


इससे पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी ने नौतनवा नगर पालिका स्थित एक विवादित भूमि पर बने मदरसे का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी नौतनवा समीर त्रिपाठी, नौतनवा चेयरमैन प्रत्याशी अजय अग्रहरी, सोनौली चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान, एसडीएम नौतनवा, नौतनवा चेयरमैन गुड्डु खान, अफरोज की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.