एन.एस.ओ सदस्य ने जन्मदिवस पर किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
संवाददाता रणजीत जीनगर
बाँदीकुई :- नेशनल सोशल आर्गेनायजेशन ( एन.एस.ओ ) दौसा शाखा बाँदीकुई की सदस्य योगिता मेहरा की माताजी नीतू देवी के 35वें जन्मदिवस पर बाँदीकुई टीम के द्वारा गुड़ा रोड राम मंदिर के पास नयाबास बांदीकुई में उनके निवास पर वृक्षारोपण कर जन्मदिवस की बँधाई प्रेषित की गई एवं आमजन को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विशेष दिवसों पर पौधारोपण करने हेतु जागरूक किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष मेहरा ने इस अवसर पर अवगत कराया कि राज्य शाखा की ओर से बहुत जल्द ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीबो एंव असहाय व्यक्तियों के लिए कपड़े वितरण हेतु नेकी की दिवार नामक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा |
इस दौरान एन.एस.ओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा, बाँदीकुई ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुर्जर, कैलाश मेहरा, जीतूराम बैरवा, नरेन्द्र, सौरभ बैरवा, दीपिका मेहरा, अमन बैरवा, बसंती देवी, धीरज, नीरज और प्रतिज्ञा आदि सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment