बाली पुलिया के सामने बोलरो ने पुजारी एवं उनकी पत्नी को मारी टक्कर ---हालत गंभीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बाली पुलिया के सामने बोलरो ने पुजारी एवं उनकी पत्नी को मारी टक्कर ---हालत गंभीर




अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ खुर्शीद आलम खान व वसीम खान की रिपोर्ट

 विकासखंड मिठौरा अंतर्गत ग्राम सभा टिकर निवासी काली मंदिर के पुजारी प्रमोद तिवारी एवं उनकी पत्नी शुक्रवार को सायंकाल  मोटरसाइकिल से कुड़िया माता के दरबार से घर वापस लौट रहे थे,  कि निचलौल से चौक जाने वाले मार्ग पर निचलौल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बाली पुलिया के सामने अनियंत्रित तेज गति से आने वाली बोलरो ने दोनों पति पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने के फिराक में था लेकिन स्थानीय लोगों ने मिलकर गाड़ी को रोका और निचलौल पुलिस को सूचना दी और मौके पर प्रशासन द्वारा गाड़ी को कब्जे में लेकर गाड़ी को निचलौल थाने पर खड़ा कराया गया, वहीं घायल लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल से उन दोनों लोगों को जिलअस्पताल महाराजगंज रेफर कर दिया गया।

जिला  अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रमोद तिवारी व उनकी पत्नी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां उन दोनों लोगों का इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  दोनों की स्थिति गंभीर है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.