जंगली सांड़ ने एक युवक की पटक-पटक कर लेलीजान
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौहरपुर के टोला कोमरी निवासी सोलहु पुत्र चुल्हई उम्र करीब 40 वर्ष कोमरी टोला के पास मरचहवा बीट जंगल मे भैंस चराने गया हुआ था कि जंगली साड़ ने युवक पर अचानक हमला बोल दिया। युवक गूंगा बहरा था, साड़ के बार बार हमले में युवक सोलहु ना तो शोर मचा पा रहा था और ना ही भाग पा रहा था। वहीं दूसरे चरवाहों ने जब साड़ के हमलों को देखकर चिल्लाने तो ग्रामीणों की मदद से युवक सोलहु को साड़ के चंगुल से छुड़ाया गया। घर लाते समय रास्ते मे युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुँची पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल महराजगंज भेज कर विधिक कार्यवाई में जुट गई।
तहसीलदार नौतनवां अरविंद कुमार व हल्का लेखपाल मृतक के घर पहुँचकर मामले का जायजा लिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक श्रीकिशुन पाल, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार, तहसीलदार नौतनवा अरविंद कुमार, हल्का लेखपाल, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment