सोहरवलिया खुर्द सचिवालय में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज
सुनिल कुमार के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट
विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम पंचायत सोहरवलिया खुर्द में स्थित मिनी ग्राम पंचायत की सचिवालय में उन्नीस अक्टूबर की रात्रि में हजारों रूपए के मशीनरी उपकरण सहित सरकारी अभिलेख को चोर चुरा ले गए थे, जिसके संबध में ग्राम प्रधान हसामुद्दीन ने पुरंदरपुर थाना में 21 अक्टूबर को तहरीर देकर गांव के तीन नामजद समेत अज्ञात पर चोरी का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरी के मामले में जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरवलिया खुर्द के ग्राम प्रधान हसामुद्दीन ने पुरंदरपुर थाना में 21 अक्टूबर को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग किया था कि 19 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम पंचायत में स्थित सचिवालय का ताला तोड़कर सोहरवलिया खुर्द निवासी आजाद आलम पुत्र सैय्यद परसोहिया निवासी शहवान उर्फ लाले पुत्र अयूब खान,नशीरुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र तसलीम समेत गांव के अज्ञात सचिवालय में लगे हजारो रूपए के मशीनरी उपकरण समेत अभिलेख चुरा ले गए।
दिए तहरीर के आधार पर पुरंदरपुर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर चोरी के मामले में जांच शुरू कर दिया है। इस संबध में पुरंदरपुर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment