Sonauli City: वार्ड संख्या 3, शास्त्री नगर से सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव वर्तमान सभासद पर पड़ रहे भारी, इस वार्ड से 5 सभासद किस्मत आजमा रहे
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
जानकारी देते चले कि नगर निकाय चुनाव 2022 के आगाज को लेकर चुनाव की आगामी तैयारी को लेकर प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र में मंथन एवं जनसंपर्क शुरू कर दिया है, इसी क्रम में हम आपको सर्वप्रथम नगर पंचायत सोनौली के 14 वार्डो के सक्रिय सभासद प्रत्याशी एवं चर्चित एवं सक्रिय चेयरमैन प्रत्याशियों के बारे में एक एक वार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, इससे पहले आपको वार्ड संख्या 7 राहुल नगर, वार्ड संख्या 12 घनश्याम नगर, वार्ड संख्या 5 गौतम बुद्ध नगर एवं वार्ड नम्बर 11 वाल्मीकि नगर से जुड़ी खबर आप तक पहुचा चुके है।
इसी क्रम को आगे ले जाते हुवे जन जन से जुड़ी खबर आप तक, नगर निकाय चुनाव से जुड़ी खबर आप तक पहुचाने में प्रथम 24 न्यूज़ एक एक नगर निकाय से एक एक वार्ड की ताजा अपडेट आप तक पहुचाने के क्रम में हम आज आप तक ला रहे है आदर्श नगर पंचायत सोनौली के 14 वार्डो में सबसे चर्चित पांचवे नम्बर के चर्चित वार्ड संख्या 3, शास्त्री नगर से जुड़ी जानकारी, इस वार्ड के वर्तमान सभासद एवं पूर्व ग्रामप्रधान को युवा नेता संतलाल यादव से कड़ी टक्कर मिल रही है।
संतालाल यादव निष्पक्ष एवं सर्व समाज को लेकर चलने वाले एक युवा नेता व सबसे सक्रिय समाजसेवी के रूप में जाने जाते है, आइये जानते है सभासद प्रत्याशी संतलाल यादव ने प्रथम 24 न्यूज़ टीम से बात चीत करते हुवे बताया कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का काम नगर पंचायत में किया गया है। सभासद प्रत्याशी ने कहा कि, स्वयं के सौजन्य से वार्ड में वार्ड वासियों के लिए आधार कार्ड सुधार कैम्प लगा कर लोगो का आधार कार्ड सुधार कराने का काम किया, वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम किया, विद्यालय में नौनिहालों को आने जाने में परेशानी होती थी, वहां मिट्टी भरवाया, यही नही गरीब बेटियों एवं बहनों के विवाह में अपने तएफ से संभव आर्थिक सहायता प्रदान किया।
वार्ड संख्या 3, शास्त्री नगर में सभासद प्रत्याशी के रूप में संतलाल यादव की प्रबल दावेदारी नजर आ रही है, वही उक्त वार्ड से एक पूर्व प्रधान एवं वर्तमान सभासद से सीधी टक्कर मानी जा रही।
Post a Comment