बैजनाथपुर चरका में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बैजनाथपुर चरका में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट

विधानसभा नौतनवा क्षेत्र के बैजनाथपुर उर्फ़ चरका मे बुध की रात में छप्पर के एक मकान में आग लग गयी, जिससे मकान के अंदर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग के लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे सूचना पाकर अड्डा पुलिस चौकी से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। मकान से बगल में गुमटी थी आग लगते ही घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिसकी गूंज आसपास के गाँव तक पहुंची, कोई हताहत नहीं हुआ।

अरुण कुमार पुत्र हरिराम ने चौकी अड्डा में दिए तहरीर में लगभग दो लाख के नुकसान की बात की है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है जाँच कर आवश्यक करवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.