Nautanwa: गुरुद्वारा पर बड़े धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी
नगर प्रतिनिधि: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज।
नगर स्थित स्थित नानक नगर वार्ड में सोमवार को गुरुद्वारा पर लोहड़ी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया
गुरुद्वारा के सिख समाज के लोग एकत्र होकर पारंपरिक तौर पर फसल की कटाई नई फसल की बुवाई से जुड़ा हुआ लोहड़ी की अग्नि में रवि की तौर पर तिल रेवाड़ी मूंगफली गुड़ अन्य चीजें अर्पित कर पूजा पाठ अरदास किया गया
ढोल नगाड़े के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया
सिख समुदाय के लोगों ने सुबह गुरुद्वारा पहुंचकर माथा ठेका
मान्यता है लोहड़ी में जिनके घर लड़का या लड़की का जन्म होता है उसकी खुशी का त्यौहार है महिलाएं पुरुष ने गुरु का गुणगान से गुरु की भक्ति की नव विवाहित जोड़ों व बच्चों को आशीर्वाद लिया संगत को तिल रेवड़ी मूंगफली गुड़ प्रसाद वितरित किया
इस दौरान प्रधान परमजीत सिंह उर्फ बाबी ज्ञानी मोहन सिंह मनजीत सिंह कुलवंत सिंह मनजीत सिंह सतपाल सिंह अमरिंदर सिंह सोनू सिंह इंद्रपाल सिंह रविंदर कौर निर्मल कौर कवलजीत कौर राजिंदर कौर सहित सिख समाज महिलाएं पुरुष बच्चे आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment