Sonauli city: भंडारे में पहुच चेयरमैन प्रत्याशी संजीव जायसवाल ने लोगो को खिलाया प्रसाद
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
27 अक्टूबर 2022:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के चर्चित समाजसेवी व युवा भाजपा नेता संजीव जायसवाल ने आज वार्ड नम्बर 9 सुभाष नगर (त्रिलोकपुर टोले) में चल रहे भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे तो तुरंत ही बच्चों को भंडारे का प्रसाद स्वयं ही परोसते नजर आए।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के प्रभावशाली युवा भाजपा नेता व चेयरमैन प्रत्याशी ने भंडारे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुवे लोगो को अपने हाथों प्रसाद वितरित किया, इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल ने भी भक्तों को भोजन कराया।
बताते चले कि, वार्ड नम्बर 9 सुभाष नगर में माता लक्ष्मी का पंडाल बनाया गया था जिसके सकुशल सम्पन्न हो जाने के उपलक्ष्य में उक्त वार्ड के समिति सदस्यों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सबसे युवा भाजपा नेता व चेयरमैन प्रत्याशी संजीव जायसवाल को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, इस मौके पर धीरज मद्धेशिया, राजन चौधरी, धीरज मद्धेशिया, उमाकान्त मद्धेशिया, सभासद करम हुसैन आदि की उपस्थिति रही।
Post a Comment