प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रसाद यादव ने मदरहाककटही ग्राम पंचायत में कराया फागिंग - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रसाद यादव ने मदरहाककटही ग्राम पंचायत में कराया फागिंग



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ खुर्शीद आलम खान व वसीम खान की रिपोर्ट

विधानसभा नौतनवां के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरहाककटही में प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रसाद यादव की देखभाल में चला स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिससे गांव के नागरिक स्वास्थ्य रह सकें। बरसात अधिक होने के कारण गांव के पोखरा,तालाब ,नाला व छोटे मोटे गड्ढे पानी से भर गया है, जिससे मच्धर का लार्वा बढ़ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में जलजनित बीमारी, मलेरिया, बुखार आदि बढने की संभावना अधिक हो गई है ।
ग्रामीणों को बीमारियों से फागिंग कराकर बचाया जा सकता है। इस मौके पर गुड्डू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.