लंपि स्किन डिजीज रोकथाम में अभूत सेवा देने हेतु पशुधन सहायक महावीर सिंह सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लंपि स्किन डिजीज रोकथाम में अभूत सेवा देने हेतु पशुधन सहायक महावीर सिंह सम्मानित



संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा :- राजकीय पशु चिकित्सालय में गुरुवार को स्थानीय विधायक समाराम गरासिया, डॉ.जगदीश बड़बड़ संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सिरोही डॉ. परमानंद टेंमभुलकर पशु चिकित्सा अधिकारी पिंडवाड़ा व स्थानीय भामाशाहों द्वारा लंपी स्किन डिजीज बीमारी में किए गए अभूतपूर्व योगदान व कार्य करने के लिए सी एम एफ टाटा ट्रस्ट संस्था से पशुधन सहायक महावीर सिंह का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया व संस्था को इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही डॉ. परमानंद टेंमभुलकर द्वारा विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस कार्य में संस्था से सुमेर सिंह का विशेष सहयोग रहा व कार्यक्रम में संस्था से रमेश लाल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.