तस्कर सरगना खेल रहे सारा खेल, सीमा पर धड़ल्ले से हो रही तस्करी रेलम-रेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

तस्कर सरगना खेल रहे सारा खेल, सीमा पर धड़ल्ले से हो रही तस्करी रेलम-रेल



प्रथम मीडिया नेटवर्क।
सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल सीमा पर खुलेआम सुबह से हो रही तस्करी के खेल में सुरक्षा एजेंसियां फेल नजर आ रही है, सोनौली कस्बे के सरहदी क्षेत्रो में तस्करों ने बनाये अवैध गोदाम, बताते चले कि, अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सोनौली के सीमाई इलाको में इन दिनों तस्कर माफिया एक बार गिर सक्रिय हो गए, यह तस्कर कैरियर की मदद से दिन-दहाड़े सुबह-सबेरे तस्करी को अंजाम देते है।

सरहद पर सक्रिय इन तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है, जो किसी भी सामान को भारत से नेपाल व नेपाल से भारत पहुचाने का काम साइकिल कैरियर के जरिए करवाता है, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, इन तस्करों में अब महिलाओं का भी अहम रोल नजर आ रहा है।


सरहद के इन मनबढ़ तस्करों को ना तो देश हित की पड़ी है ना ही देश की सुरक्षा से कोई लेना देना है, इन्हें सिर्फ पैसा चाहिए। सोनौली में तस्करी पर अंकुश ना लग पाना एक पहेली सा बन गया है, कारण इस बॉर्डर पर देश की एक से बढ़ कर एक सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहती है, सुरक्षा का दम्भ भरने वाली यहाँ की स्थानीय पुलिस और एसएसबी के नाक के नीचे से तस्करी होना सबसे बड़ा सवाल उतपन्न कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली कस्बे के भारत नेपाल सरहद पर तैयार हो रहे एक कालोनी के रास्ते हजारो बोरी चावल, चीनी, छोहाड़ा एवं गेहू की तस्करी खुलेआम होती है, सूत्रों से मिली जानकारी पर जब मीडिया टीम मौके पर पहुची तो साइकिल कैरियर के द्वारा तस्करी धड़ल्ले से हो रही थी, जिसके बाद मीडिया टीम ने उक्त मौके की तस्वीर अपने कैमरे में कैद किया।

साइकिल कैरियर तस्करों ने बताया कि तस्करी के सामानों पर भारी भरकम कमीशन दिया जा रहा है, जिसके बाद जब मीडिया टीम ने गहन जानकारी प्राप्त किया तो ज्ञात हुआ कि नेपाल में गेहूं सप्लाई पर प्रतिबंध लगने के बाद से गेहूं व चावल को नेपाल ले जाने वाले तस्करों को प्रति बोरी ₹90 दिया जा रहा है, जबकि वही छोहाड़ा ले जाने पर प्रति बोरी ₹200 दिया जा रहा है। इसी के साथ अन्य सामानों के तस्करी पर अलग अलग शुल्क साइकिल कैरियर को दिया जा रहा है।

सवाल यहां जन्म ले रहा है जब उसी रास्ते से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है, जबकि यही से कुछ दूरी पर एसएसबी का कैम्प भी है, दोनों तरफ दो सुरक्षा बलों के बीच यह तस्करी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.