सिसवा बाजार के वार्ड नं 19 में अतिक्रमण हटाने पहुची प्रशासन की टीम ने दिया मोहलत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सिसवा बाजार के वार्ड नं 19 में अतिक्रमण हटाने पहुची प्रशासन की टीम ने दिया मोहलत



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 नगर पालिका सिसवा बाजार के वार्ड नं 19 चौधरी चरण सिंह नगर के कुशवाहा टोला पर तहसीलदार निचलौल वाचस्पति सिंह व अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव सिसवा के नेतृत्व में नपाप के कर्मचारी और सफाईकर्मी नवीन परती और दलित आबादी के विवादित भूमि को खाली कराने पहुचे।जहां काफी हंगामे के बीच शिकायतकर्ती नगीना भारती और दूसरे पक्ष से वार्ता कर दो राजस्व और एक नपा कर्मचारी का तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर तीन दिनों के अंदर पुनः भौतिक सत्यापन कराकर अग्रिम कार्यवाही करने पर सहमति बनी।इस दौरान राजस्व निरीक्षक अखिलेश सिंह,लेखपाल बनारसी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय,कपिल सिंह,म.कां.मधु सिंह,नीतू वर्मा,कर्मचारी विनोद कुमार,धर्मेंद्र सिंह,मोतीलाल सहित दर्जनों कांस्टेबल तथा महिला कांस्टेबल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.