फरेंदा आधारशिला वृद्ध आश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया औचक निरीक्षण
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
वृहस्पतिवार को फरेंदा लेहड़ा मंदिर रोड पर स्थित आधारशिला वृद्धा आश्रम में गणेशपुर फरेंदा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असगर अली द्वारा वृद्धाआश्रम का औचक निरीक्षण किया गया। साथ में सभी बुजुर्ग माता-पिता से आश्रम के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में एक एक कर मीनू के बारे में जानकारी प्राप्त की तो सभी वृद्ध जनों ने मिलने वाली सुविधाओं पर अपना संतोषजनक जवाब दिया। आश्रम की व्यवस्था को देख कर सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की।
इस दौरान उप जिलाधिकारी फरेंदा राम सजीवन मौर्य, तहसीलदार फरेंदा रामानुज त्रिपाठी, पुलिस प्रशासन व जिला पंचायत प्रतिनिधि राहुल शर्मा, प्रबंधक प्रदीप कटियार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विशाल द्विवेदी, कृष्ण कुमार दुबे, सीमा, बिंदी, प्रभावती, गीता, सोनू पासवान, जसमति समेत 73 वृद्ध माता पिता उपस्थित रहे।
Post a Comment