पुरन्दरपुर पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ सूरपार नर्सरी में अवैध कच्ची शराब के धंधा करने वालों के खिलाफ चलाया सघन अभियान
कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार व गणेश यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सूरपार नर्सरी में अवैध कच्ची शराब का धंधा करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया। टीम ने एक लीटर कच्ची शराब एवं लगभग दस किलों लहन नष्ट किया। वही टीम ने दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग ने थाना पुलिस के साथ दर्जनों स्थानों व गांवों के जंगल में छापेमारी की। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि अभियान में एक लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा लगभग दस किलो लहन नष्ट किया। संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में शराब की कोई भी भट्ठी चलती नहीं पाई गई। उनका कहना है कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय का कहना है कि दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी एक्ट की कार्यवाई की जा रही है।
Post a Comment