जनजाति स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन किया
संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद परआयोजित जिला स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर, जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर एवं निपुण रोवर रेंजर शिविर का आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार गग्गड एवं पी.ओ रुपेश जी पालीवाल ने अवलोकन किया एवं समस्त स्काउट गाइड को बधाई देते हुए सभी स्काउट गाइड को स्काउटिंग गाइडिंग के गुणों को जीवन में उतारने हेतु आग्रह किया एवं राजसमंद जिले की स्काउट गाइड की विभिन्न क्षेत्रों में दी गई सेवाओं को सराहा। शिविर में छैल बिहारी शर्मा, राधेश्याम राणा, रोशन लाल रेगर, मक्खन लाल कुमावत, अरुण कुमार पालीवाल, डालचंद बागडी, सुरेंद्र कुमार चरनाल, नारायण लाल सुथार,श्रीमती कलावती शर्मा, अनुपमा कसेरा, विमला आमेटा, लक्ष्मी बैरवा आदि सेवाएं दे रहे हैं। गुरुवार को सायं खोज चिन्हों पर चित्तेश्वर महादेव मंदिर की हाइक,भ्रमण किया गया।
Post a Comment