पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के नेतृत्व में व्यापारिक प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न, व्यापारियों ने समस्याओं से अवगत कराया
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
महराजगंज।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के नेतृत्व में व्यापारियों के साथ एक बैठक किया गया, बैठक में व्यापारियों व पुलिस अधीक्षक के बीच व्यापारिक समस्याओं के प्रमुख बिन्दुओ पर वार्ता हुई।
बैठक में व्यापारियों ने अपनी बात रखते हुवे कहा कि, वाहन चोरी, घर में चोरी, अवैध टैक्सी स्टैंड वसूली एवं बैंकों के सामने मोटर साइकिल के चालान के संबंध में व्यापारियों अपनी अपनी बात पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी, वही बैठक में पुलिस अधीक्षक ने भी व्यापारियों से अपील किया है कि अपने अपने चौराहों दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम करे। जिससे चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष फूलचंद अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष शिवाजी प्रसाद पटवा, जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर रमेश चंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष सोनौली अजय (बबलू) सिंह, जिला महामंत्री सुधीर अग्रहरी, नगर अध्यक्ष महराजगंज दुर्गेश कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment