महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने पनियरा हत्या काण्ड का किया खुलासा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने पनियरा हत्या काण्ड का किया खुलासा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 15000/रू का पुरस्कार



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित रुदलापुर गांव में बीते मंगलवार की देर रात गांव के बाहर मां बेटी पर हुए धारदार हथियार से हमले में 17 वर्षीय बेटी की हत्या के मामले का पुलिस ने घटना से महज 36 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए हत्या के मामले में पिता सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि पत्नी और बेटी से हम परेशान थे वे उनका रहन-सहन भी ठीक नहीं था। जिससे वह बेहद आहत रहता था। इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने दोनों की हत्या करने की ठानी थी। जानकारी के मुताबिक रुदलापुर गांव निवासी रिंकी मद्धेशिया की मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह उसकी 17 वर्षीय बेटी काजल के साथ किसी से मिलने गांव के बाहर नहर किनारे आई। तभी अज्ञात लोगों ने मां बेटी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमें मौके पर काजल की मौत हो गई और उसकी मां रिंकी गंभीर रूप से घायल हो गई और नहर में कूद कर अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जांच और पूछताछ में जुट गए और पुलिस की पाँच टीमें बनाकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हत्या में शामिल महिला का पति ही शामिल अभियुक्त चौरी तिराहे के समीप हैं, सूत्रों पर विश्वास कर पुलिस ने घेराबंदी कर महिला के पति संजय मद्धेशिया एवं उसके एक साथी मंजीत कुमार महतो को हिरासत में ले लिया पुलिस की पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने हत्या की घटना को स्वीकार किया, उनके निशानदेही पर घटना में शामिल मोबाइल फोन व चाकू बरामद कर लिया गया। घटना का सूत्रधार संजय ने बताया कि उसकी पत्नी व बेटी का चाल चलन ठीक नहीं था जिससे वह परेशान रहता था। इसी से आहत होकर उसने दोनों की हत्या करने की ठानी थी। वहीं पकड़ा गया अभियुक्त मंजीत महतो ने बताया कि संजय मद्धेशिया ने उसे दो लाख में हत्या करने के लिए सुपारी दी थी और सिर्फ उसे ₹60000 ही दिया हुआ था। एसपी ने बताया कि हत्या की घटना के बाद पुलिस की कई टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाई गई थी। 
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹15000 का पुरस्कार दिया गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने कहा कि हत्या आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.