मूसलाधार बारिश से अनापुर जसवंतपुरा राजमार्ग पर बने पुलिया का एक पिलर बहा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मूसलाधार बारिश से अनापुर जसवंतपुरा राजमार्ग पर बने पुलिया का एक पिलर बहा



संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही:-
जिले में पिछले दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से सिरोही जालौर राजमार्ग पर अनापुर गांव के समीप बने पुलिया के पिलर का एक भाग जुजार नदी तेज वेग से आने पर टूटकर बहा वहीं तेज बारिश से पुलिया के जगह-जगह दरारें आ गई। आस पास के ग्रामीणों को इसकी क्षतिग्रस्त पुलिया की जानकारी लगते ही वहां पहुंचकर ग्रामीणों ने पुलिया के ऊपर कांटे बिछा दिए तथा ग्रामीणों ने इसकी जानकारी रेवदर आबूरोड विधायक जकसीराम को दी। विधायक ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए पुलिये का मौका मुआयना किया और क्षतिग्रस्त पुलिया के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। बता दे की ये राजमार्ग अनापुर गांव से गुजरते हुए जालोर जिला मुख्यालय पहुंचता है। इस मौके पर मंगल सिंह , प्रवीण सिंह , गोविंद सिंह, मोना राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.