नहीं रहे युग पुरुष कहलानेवाले व शिक्षा की अलख जगाने वाले वैद्यनाथ राय - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नहीं रहे युग पुरुष कहलानेवाले व शिक्षा की अलख जगाने वाले वैद्यनाथ राय



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

जनपद महाराजगंज के भगीरथपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की मशाल जलाने वाले वैद्यनाथ राय का देहांत आज लखनऊ में हो गया, युग पुरुष कहलाने वाले राय ने अति पिछड़े  क्षेत्र में बैंक, स्टेशन, स्कूल कालेज आदि की व्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से तबीयत ठीक नहीं थी। उनके मृत्यु की सूचना आते ही शोक की लहर छा गयी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.