जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर द्वारा हर घर तिरंगा जनजागरण यात्रा निकला गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर द्वारा हर घर तिरंगा जनजागरण यात्रा निकला गया



लक्ष्मीपुर से शिवमंगल पाल की रिपोर्ट
=======================
आज भारत के आजाद होने के 75 वें साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। प्रत्येक जगह हर घर पर तिरंगा फहराया जाए का जनजागरण सरकार,समस्त विभाग,संगठनों और विद्यालयों द्वारा किया जा रहा है, पुरन्दरपुर  जनता इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा जनजागरण यात्रा निकाला गया। जिसमें दिनांक 11/8/022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनता इण्टर कालेज पुरन्दरपुर के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों , कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा भव्य रैली निकाली गई , रैली को प्रधानाचार्य अरूण कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस अवसर पर थाना प्रभारी पुरन्दरपुर सत्येंद्र कुमार राय एवं समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे , भारत माता की जय की उद्घोष करते हुए रैली पुरन्दरपुर से रानी चौराहा होते हुए वाई एन सिंह विद्यालय के प्रांगण तक गई, जहां क्षेत्राधिकारी फरेंदा भी रैली में शामिल रहे ,पुन: रैली चतुर्दिक दिशाओं में वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि उद्घोष से गुंजायमान करते हुए विद्यालय प्रांगण में वापस पहुंची, जहां पर बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय,सूरज कुमार शुक्ला, पुरुषोत्तम सिंह,श्री प्रकाश यादव, राहुल प्रसाद, गणेश कुमार, गौरव,अभिशेष बाजपेई, दुर्गा शर्मा, आनंद सिंह, गंगा प्रसाद,शिव कुमार, प्रीति पाण्डेय,उमानिवास चौबे, घनश्याम गुप्ता सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे। ठूठीबारी टैक्सी स्टैंड से लेकर नो मैन्स लैंड तक और वहा से वापस बाईपास होकर टैक्सी स्टैंड पर संपन्न हुई। उक्त यात्रा में विद्यालय के बच्चियों द्वारा भारत माता की मनमोहक झांकियां निकाली गई।पूरे नगर में भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिन्द के नारों से गुंजायमान रहा।यात्रा में लोगों से अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने का निवेदन भी किया गया।उक्त यात्रा को कोतवाल श्री यादव ने झंडा दिखा कर रवाना किया और साथ में सम्मिलित भी हुए। विद्यालय के बच्चों द्वारा 75 मीटर लंबा तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम् की गगनभेदी नारों से कस्बे के लोगों को जागरूक किया। उक्त यात्रा में एस आई राजेश सिंह,अरुण दुबे,आरक्षी प्रभाकर,प्रदीप यादव,अजीत प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय,अध्यापक सुरेश गुप्त, नाथू पटेल,रामेश्वर चौधरी ,रानी,सुनीता,मुकेश गुप्ता,जगदीश कुशवाहा,रामप्रवेश यादव,मनीष मोदनवाल,ओमप्रकाश गुप्त,अख्तर,रमेश चौधरी, मो कैफ सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.