10 वर्षीय बच्चे को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

10 वर्षीय बच्चे को तेंदुए ने बनाया अपना निवाला

ग्रामीणों में दहशत गांव में छाया मातम



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ,शिव मंगल पाल व सुनील कुमार की रिपोर्ट
================================
जनपद महाराजगंज नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह के टोला बेलभार निवासी पिन्टू यादव का दस वर्षीय पुत्र अमित यादव बीते बुधवार को स्कूल से घर आने के बाद स्कूल ड्रेस मे ही गांव किनारे स्थित जंगल घाट बोदरहनी पर बकरी चराने चला गया था।
बीते बुधवार की देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी तलाश करने लगे और ग्रामीणों की मदद से बीते बुधवार की रात मे ही लोगों ने मशाल जला कर जंगल मे कुछ दूर तक अमित यादव की खोजबीन किया परन्तु उसका कुछ पता नहीं चला थकहार कर सभी लोग जंगल से देर रात वापस आ गये।
और गुरुवार की सुबह फिर उसकी तलाश में परिजन व गांव के ग्रामीण सभी लोग जुट गये। जंगल मे लगभग दो घन्टे की मेहनत के बाद मृतक अमित का एक चप्पल दिखाई दिया फिर उसी दिशा में लोग और आगे बढे तो खून दिखाई दिया झाड़ी के पास उसका सिर धड से अलग व आधा शरीर ही बचा था दिखाई दिया,
जिसे देखकर परिजन व ग्रामीण आश्चर्यचकित हो गये और परिजन वहीं रोने विलखने लगे। लोगों ने घटना की जानकारी पूर्व ग्राम प्रधान व वर्तमान प्रधान विरेन्द्र को दिया। उन्होंने तत्काल बच्चे का शव जंगल में मिलने की जानकारी वन विभाग और नौतनवां थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय को दिया। दल बल के साथ मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने बच्चे का आधा शरीर कब्जे में लेकर उसे जंगल से बाहर गांव के पास लाये। जहां थोड़ी ही देर में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार नौतनवा मुकेश कुमार सिंह डिप्टी रेन्जर राकेश कुमार, रेन्जर रामबरन यादव, फारेस्ट गार्ड अशोक कुमार पासवान एवं वन दरोगा जितेन्द्र कुमार गौडू सहित तमाम लोगों ने पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गये। वहीं थानाध्यक्ष नौतनवां सुनील कुमार राय ने बताया की शव को पीएम के लिये भेजा जा रहा है।
मृतक दस वर्षीय अमित तीन भाईयों मे सबसे बड़ा था वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। व दूसरा विनीत उम्र पांच वर्ष व तीसरा आर्दश उम्र तीन वर्ष है। इस ह्रदय विदारक घटना से मृतक की मां उर्मिला देवी, दादी जुगरा देवी, चाची सरिता व चाचा का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक के पिता पिन्टू यादव 6 माह से बाहर है।
 घटना की जानकारी होने पर परिजनों को ढढास व शासन स्तर से लाभ दिलवाने का भरोसा जनप्रतिनिधियों ने दिया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पान्डेय, काग्रेस पार्टी के सदामोहन उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य ओशी, ग्राम प्रधान बनकटवा मकसूद, तबारक हुसैन, शाह आलम, मजीबुरहमान, मुस्तफा सहित बहुत से लोग मौजूद रहे व परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.