आजादी का अमृत महोत्सव मनाया* - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आजादी का अमृत महोत्सव मनाया*



संवाददाता रणजीत जीनगर

जालौर, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 12 अगस्त, 2022 को स्टेडियम जालौर के प्रांगण में 6 राष्ट्रभक्ति  गीत का गायन किया गया, मुख्य समारोह  प्रभारी मंत्री महोदय श्रीमान अर्जुन सिंह बामणिया के मुख्य अतिथि, एवं अध्यक्षता श्रीमान पुखराज जी पाराशर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने की, श्री जोगेश्वर गर्ग विधायक जालौर, श्री छगन सिंह  राजपुरोहित विधायक आहोर,श्री निशांत जैन जिला कलेक्टर जालौर, श्री हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालौर, श्री टी आर मीणा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल हुए, स्थानीय निजी एवं राजकीय विद्यालयों के करीब 4000 छात्र-छात्राएं  सम्मिलित हुए, और इस समारोह में 80 स्काउट गाइड रोवर ने अपनी जल व्यवस्था, नाश्ता वितरण में सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा के निर्देशन में एवं स्थानीय संघ जालौर के सहायक सचिव श्री कानाराम भारद्वाज व श्री कपिल मुद्गल के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने सराहनीय सेवाएं दी, इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर से 51 तिरंगा उपलब्ध करवाए गए

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.