भारतीय कंपनियों के नाम पर नेपाली सामानो की डुप्लीकेट बेचने की शिकायत पर दर्जनों दुकानदार चढ़े एजेंसियों के हत्थे
सरहदी बाजार सोनौली में हिंदुस्तान लीवर की स्पेशल जांच टीम ने दर्जनों कॉस्मेटिक की दुकानों पर की छापेमारी, डुप्लीकेट विदेशी सामग्री बरामद
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/महराजगंज।
भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित सरहदी नगर सोनौली में मंगलवार को कॉस्मेटिक की दुकानों पर पुलिस व कंपनी के अफसरों के साथ छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नेपाल में निर्मित सामानों की बरामदगी हुई। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान कॉस्मेटिक दुकान पर भारतीय कंपनी के निर्मित सामानों की बिक्री की जगह उसी कम्पनी के नेपाल से निर्मित सामानों की बिक्री की जा रही थी। इसकी शिकायत कंपनी के लोग स्थानीय पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
सोनौली कोतवाली इंचार्ज दिनेश तिवारी ने बताया कि हिन्दुस्तान लीवर कंपनी के कुछ अधिकारियों की शिकायत पर सोनौली कस्बे की कुछ कॉस्मेटिक की दुकानों पर छापेमारी की गई। यहां से विदेशी सामान बरामद किए गए हैं और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच कर कार्रवाई चल रही है। कंपनी के लोगों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मिली खबरों के मुताबिक पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से कॉस्मेटिक सामान लाकर भारतीप सीमा में नामी गिरामी कंपनियों के नाम पर धड़ल्ले से दुकानों में बेचने की खबर कंपनियों को हुई तो उन्होंने अपने द्वारा टीम गठित कर सोनौली बॉर्डर भेज दिया। सोनौली कस्बे में स्थित करीब दर्जनभर कॉस्मेटिक की दुकानों पर पुलिस के साथ उक्त टीम ने छापेमारी कर तमाम जगह से डुप्लीकेट कंपनी के सामान बरामद किए जाने की खबर है।
Post a Comment