निचलौल: स्पोर्ट प्लेस के अभाव में भटक रहे हैं युवा
निचलौल
धीराज वर्मा
निचलौल व आस पास के युवक व युवा छात्र अपने शारीरिक व्यायाम व मॉर्निंग वॉक के लिए दमोदरी पोखरा के पास किसान डिग्री कॉलेज के मैदान का उपयोग करते आ रहे थे लेकिन लगातर बारिश के वजह से कॉलेज का मैदान अब खेल खिलाड़ियो व मॉर्निंग वॉक के लिए उपयोगी नहीं रहा।
जिससे युवा छात्र अपनी आपसी सहमति व सहयोग से मैदान की मरम्मत करा कर उसका उपयोग करना चाहते है जिसकी अनुमति लेने के लिए सभी युवा एकजुट होकर उपजिलाधिकारी निचलौल से मिले। इस दौरान अखिलेश, आशीष, रामगोपाल, राकेश, गणेश, नारायण आदि युवा उपस्थित रहें।
Post a Comment