उड़ती अफवाहों को ध्यान न देते हुए शत-प्रतिशत टीका लगवाने में अपना अमुल्य सहयोग दे...संतोष अग्रहरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उड़ती अफवाहों को ध्यान न देते हुए शत-प्रतिशत टीका लगवाने में अपना अमुल्य सहयोग दे...संतोष अग्रहरी



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवां महराजगंज।


पूरे देश व प्रदेश में चल रहे 'मेरा वार्ड-कोरोना मुक्त वार्ड, के उद्देश्यो की पूर्ति के लिए आज से नौतनवा, कोल्हुई के समस्त वार्डो में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी ने रीबन काट कर प्रारम्भ किया, कोरोना टीकाकरण का महाअभियान महराजगंज के युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी के अगुवाई में चल रहा है।



कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करने के उपरान्त युवा जिलाध्यक्ष ने अपने जागरूकता सम्बोधन में कहा कि "मान0 मुख्यमंत्री जी की सोच तभी परवान चढ़ पाएगी जब हर व्यक्ति का कोविड टीकाकरण करा लिया जाएगा इसलिए आपसे अपील हैं कि उड़ती अफवाहों को ध्यान न देते हुए शत-प्रतिशत टीका लगवाए और अपने वार्ड को कोरोना मुक्त करने में अपना अमुल्य सहयोग दें।

              

इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, पंकज जायसवाल, मनोज टिबड़ेवाल, पंकज श्रीवास्तव, राजा वर्मा, मनोज अग्रवाल, बंटी श्रीवास्तव, किशन खेतान, रमेश चन्द्र गुप्ता, संतोष जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.