संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली महिला का शव, पुरन्दरपुर पुलिस, शव को लिया कब्जे में - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली महिला का शव, पुरन्दरपुर पुलिस, शव को लिया कब्जे में



सुनील कुमार

मोहनापुर/महाराजगंज।


पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बिशुनपुर फुलवरिया में एक महिला का शव उसके घर में फंदे से लटकती संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस मय  फोर्स  मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा के बाद भेजा गया।


मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में मृतका के भाई ने बताया कि बीते दिनों मेरी बहन के ससुराल वालों ने उसे बहुत मारा पीटा था वह मौके पर आया था और उन लोगों को समझा-बुझाकर चला गया, सोमवार सुबह उक्त घटना की हमको जानकारी मिली, इस मामले में मृतका के भाई ने नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी 5 साल पूर्व हुई थी, मृतका के भाई ने बताया कि मेरी बहन की कोई औलाद नहीं थी, इसको लेकर उसके ससुराल वालों ने हमेशा उसे मारा  पीटा करते थे, पैसे की डिमांड की जाती थी, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।


थाना प्रभारी पुरन्दरपुर रवि कुमार राय ने बताया की उक्त मामले में तहरीर मिली है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.