दो बाईकों के आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल, एक गंभीर, जिला हास्पिटल रेफर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दो बाईकों के आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल, एक गंभीर, जिला हास्पिटल रेफर



सुनील कुमार

पुरन्दरपुर/महराजगंज।

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोहनापुर  बाईपास पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने अचानक आ जाने से जबरदस्त टक्कर हुई, जिस में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए, मिली जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल चालकों को गहरी चोटें आई हुई हैं, उक्त घायल में से ग्राम सभा राजधानी के दो युवक अमरदीप पुत्र पंचनाम ,विशाल पुत्र बाबूराम और दूसरी बाइक सवार ग्राम सभा हरैया रघुवीर निवासी अरविंद यादव पुत्र बलराम यादव । घायलों में दो लोगों को गंभीर बताया जा रहा है। रामपालक और अरविंद यादव अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, जिसमें राम पलक की हालत गंभीर बताई जा रही है, मौके पर पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस ने  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर रवि कुमार राय ने बताया कि घायलों को तत्काल चिकित्सलय भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.