कारगिल युद्ध में अपनी जान गवाने वाले माँ भारती के बीर सपूतों को हमारा शत-शत नमन...गुड्डू खान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कारगिल युद्ध में अपनी जान गवाने वाले माँ भारती के बीर सपूतों को हमारा शत-शत नमन...गुड्डू खान



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवां महराजगंज।

अपने देश के प्रति शौर्य और बीरता को दर्शाता आज का दिन हमे हर वर्ष कारगिल विजय की याद दिलाता हैं जहॉ कारगिल जैसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में हमारे देश के रणबाकुरों ने पूरे जोश व जुनून के साथ दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए उस भूभाग को आजाद कराया था जिसपर हमारे दुश्मन कब्जा जमाए बैठे थे,इसमें अपनी जान गवाने वाले माँ भारती के बीर सपूतों को हमारा शत-शत नमन।

          ये बाते नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने आज कारगिल विजय दिवस पर नौतनवा नगर में वार्ड नं0 12 सिद्धार्थ नगर में स्थापित कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा व वार्ड नं0 13 महेन्द्र नगर में स्थापित कारगिल शहीद प्रदीप थापा के शहीद स्मारक पहुच अमर ज्योति को जलाकर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा।*पालिका अध्यक्ष* के साथ नगर के पूर्व सैनिकों ने भी बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और नगर के दोनों कारगिल शहीद सपूतों के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दिया।

           इस अवसर पर उत्तम थापा,हरि बहादुर गुरुंग,डमर बहादुर गुरुंग, नर बहादुर राना,रामकुमार थापा,सभासद शाहनवाज खान,विजय कुमार थापा, तूल बहादुर थापा, राजेश ब्वाएड,श्याम किशोर थापा,प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़,मोहन थापा, हिम बहादुर गुरुंग,संत बहादुर, गणेश थापा,मिट्ठू थापा,अनुज राय, प्रदीप थापा, चुन्ने गुरुंग, राम बहादुर राई,सुनील क्षेत्री,कृष्ण कुमार राना, विरेन्द्र थापा, लील बहादुर राना आदि लोगो ने शहीदों को नमन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.