चौकी प्रभारी ने गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
पंचायत चुनाव को देखते हुए गांव के आपराधिक मामलों की जानकारी भी लिया
महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रतिदिन एक गांव मिशन के तहत पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को औरहिया गांव में चौकी प्रभारी मुजुरी स्वतंत्र कुमार सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कुछ मामलों को तत्काल निस्तारण भी कराया। वहीं, पंचायत चुनाव को देखते हुए गांव के आपराधिक मामलों की जानकारी भी लिया। चौपाल में कई छोटे मामले आए जिनको चौकी प्रभारी ने सुना और मामले का त्वरित निस्तारण भी कर दिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आपस मे सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़ने को कहा। किसी प्रकार की विवाद की स्थिति आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस मौके पर हेड कांस्टेबल करूणेश राय,अभय कुमार रामप्रीत यादव, सतीश यादव, प्रमोद कुमार व ग्राम सभा औरहिया निवर्तमान प्रधान भागीरथी पासवान रोजगार सेवक , प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य औरहिया गांव के तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment